जैव-प्रद्यौगिकी का वाइवा


आज का दिन कुछ खास है…
जी हाँ, आज का दिन कुछ खास है

कोई प्रतियोगिता नहीं बस viva का class है।
शोर गुल में हो रहा सबका अभ्यास है…
दो टुकड़ी मस्त है पर तीसरे को प्यास है।
*
आज से चंद दिनों पूर्व lab होता था,
प्रयोग होते थे, उनका प्रदर्शन होता था…
जीव-जंतु तंत्र-मंत्र का कंपन…
और lab work का प्रतिदिन समर्पण होता था।
*
पर हम दीवानों की हस्ती का ठिकाना कहाँ…
Canteen, Cyber और कुड़ियों का ठौर जहाँ।
Coffee और ice-cream से प्रयोग करते हम
अंतिम में आ उपस्तिथि दर्ज करते हम।
*
हमारे दामन पर कोई आंच ना आ जाए
शिक्षक के नजर में बस image बन जाए।
इसलिये शरारत जो करते शराफत से करते
Garbage paper भी दें तो यार pass तो कर दे।
*
पर आज क्या?
पर आज क्या आज तो प्रश्नों के ढेर होंगे…
आज कोई और नही.., viva प्रोफेसर कौर लेंगे।
प्रश्न तो साधारण होंगे guess कर सकते हैं हम
Device कर लें उत्तर सब कुछ बक देंगे हम।
*
अब भी समय बहुत है…
अब भी समय बहुत है नहीं कुछ है बनाने को
इसलिए काफिला निकल चुका है काफीखाने को।
Coffee में भी नशा है…
Coffee में भी नशा है जो मस्त काम बना दे
दिल में हो कोई बात उसे जुबान पर ला दे।

*
अब तो बस आख़िरी पहर है…
अब तो बस आख़िरी पहर है,
दिल में दौड़ती लहर है।
दस मिनट बस हम सब पे कहर है।
*
अंदर गए हम पाँच एक पल तो सन्नाटा था…
वो प्रश्न पूछते गए…,
बताऊँ? हमें क्या आता था…
*
पूछा जो…,
पूछा जो बताओ कि bio-tech है क्या?
किसने किया शुरू, ये है किसकी सौगात?
*
जी, lab में baby बनते हैं कुछ ऐसी है इसकी शाख
तकनीक तकनीक मिलते हैं ये है उनकी बारात।

*
वो भी हुआ यों त्रस्त सुन हमारी दलील नयी
कहते भी क्या हमें ठहरे जो हम evolved पीढ़ी।
कहते हैं अंतिम में…
पुस्तक में तेरी बातें नहीं है।
पुस्तक में तेरी बातें नहीं है।।
पर बेटे जो दिल से निकली है
वह भी गलत नहीं है…
*
इस कदर लेते हैं हम मैं इन्तकाम exam से
दो coffee पहले और बाद में बस जाम से…

इस कदर लेते हैं हम इन्तकाम exam से
दो coffee पहले और बाद में बस जाम से…
दें अगर वो अंक तो आबाद ही आबाद हैं
रखें अगर वो रंक तो ये किस्मत की बात है।

*जी हाँ, ये किस्मत की बात है।
ये हमारे जिंदगी एक पहलु था जो आपके सामने है।

Author- Prabhat Kumar

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram