बीबी क्यों न जाने क्यों…

बीबी क्यों न जाने क्यों अपने हाथ नहीं होती…

फिल्म देखना हो 
वो घर में बनाती है… 
हम जो देखना चाहें।
बड़ा चिढाती है…
खूब बनाये बातें,
और हमे सुनाती है…
बीबी क्यों न जाने क्यों अपने हाथ नहीं होती…
नशा उसे भी है मगर वो होश में रहना चाहे 
उनकी दिलकश बातें और हमे उलझाये…
I mean you should have shame yaar…
कपड़े सारे गंदे हैं मगर तुमने उसे भिगोया नहीं… 
बाथरूम कल से जाम है और तुमने शिकायत जताया नहीं…
तुम्ही हो जानू, जवां तुम्ही हो, पास तुम्हारे आए 
काट के दातें, जख्म बना दे, तुमको दूर भगाए…
उफ़ ये किस लड़की का नंबर है,
तुम इससे chat क्यों करते हो…
तुम skype पर off-line हो जाते हो 
तुम ऑफिस से लेट क्यों आते हो 
Gimme A Break
तुम्हे रिझाने को पास वो आती है,
तुम्हे पिलाने को वो जाम बनाती है…
बातों बातों में वो रंग-रूप दिखाती है…
पैसे मांगती है, फिर लूट ले जाती है…
बीबी क्यों न जाने क्यों अपने हाथ नहीं होती…
बीबी क्यों न जाने क्यों अपने हाथ नहीं होती…
हो इतना ही खुद से खुश तो शादी क्यों रचाई…?
बैंड, बाराती और मिठाई घर तक तुम ने लाई !!

मैंने gifts लाया है, देखेंगी आप?

strong coffee पिलायेंगी?
मैं Kitchen में help कर दूं ?
सोने कब चलेंगी !!
होले-होले बजे बांसुरी आलस करे पसीना 
भद्र पुरुस आवारापन में लगता बड़ा कमीना 
जूते मोज़े living room में 
कागज कलम किताब कहीं 
पर्स में नोटों की गड्डी हो 
और पर्स का उनको होश नहीं

जीना boring हो वो रंग मिलाती है 

तुम उल्लू होते हो, वो शार्क बनाती है…
उसकी साँसों में कहीं बसे हो तुम 
उसकी बातों में सदा मिले हो तुम 
इसलिए बीबी है जो बकबक कम नहीं करती 
इसलिए चॉकलेट है, मगर वो बम नहीं होती !
जाने कौन कौन से खर्चे तुमको आज जोड़ा दे 
अपनी shopping भूल भी जाये,
पर्चे नहीं भुलाये 
First मार्च को टीवी लाये 
चार अप्रैल को फ्रीज़ मंगाए 
इक्किश मई को AC ख़रीदा था 
छे जून को उसमे fault हुआ था 
पतियों का क्या है कभी वो देर से घर को आयें 
आज साथ में रहते हैं कभी होटल में रह जाएँ !!
सास-ससुर जी आज घर पर आ रहे हैं,
मुझे डर लगता है, भाग जाऊ?
तुम्हारी बहन को shopping करना है 
मैं guide बन जाऊ ?
उफ़ !!

पार्टी जाने पर वो कितना डराती है,

पीने की बातें सुनकर के वो डर-सी जाती है…
वो इठलाती है वो ख्वाब में आती है,
बीबी मुश्किल में साथ निभाती है…
इसलिए बीबी अपने हाथ नहीं होती 
इसलिए बीबी अपने हाथ नहीं होती !!

Author & Lyricist: Prabhat Kumar

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram