मोबाइल से style है

मोबाइल है मोबाइल है…
मोबाइल से style है।
अरे मोबाइल ने आजकल
क्रांतिकारी लाई है।

पहले land line होती,
आजकल मोबाइल है
नेता हो या नौकर भैया
हाथो हाथ मोबाइल है।

बस इसमें invest करो
यह तेरा रंग दिखाएगा
तेरे एक इशारे पर यह
तुझको राह दिखाएगा।

जीवन एक किनारा हो तो
दूजा अब मोबाइल है…
जगह-जगह को link करे
यह powerful missile है।

धोबी को जो call करो तो
कहता भैया time नहीं है।
आकर दे जाओ तुम कपड़ा
लोगों की जो लाइन लगी है।

मोबाइल जो पास नहीं तो
दिल की हाय धड़कन रूक जाए
कौन कहाँ पर जीते मरते
कुछ भी हमको नज़र न आए।

College के लड़कों को देखो
चेहरे पर smile है।
दिन में संगे साथ रहें
पर रात को mobile है।

धड़कन से धड़कन जुड़ जाते
SMS के line से।
मीलों के दर्पण दिख जाते
Web cam के shine से।

कल की dating fix हुई तो
Reminder मोबाइल में…
Exams की listing यारों
दर्ज किया e-file में

पहले लड़की पट जाती थी
Cute मेरे smile से।
अब सारी पटती हैं भैया
Royal इस मोबाइल से।

खेल-कूद भी जुड़ा हुआ है
मोबाइल के जोर से
Cricket का score बताते
SMS के शोर से।

और कलाकारों की कश्ती,
मोबाइल के file में
मुश्किल से message गढ़ते वो
बहती सीधी line में।

दिन को तारे गिनते हम सब
Call rate जो high है
रातों को मिलती freedom तो
पुरा पल मोबाइल है।

प्रश्नों का जो जोर चला तो
एक आश मोबाइल है…
Even KBC में भैया
Life-line मोबाइल है।

Pen friend कागज पर होते
कागज पर उनकी profile
लेकिन अब तो video देखें
आ गई जो रंगीन मोबाइल

पैसे पाँच लगेंगे केवल
होली का त्योहार है,
रातो दिन बस लगे हैं दोनो
मोबाइल बिमार है।

किसके किसके कान भरोगे
अब तो छुट्टी दे दो भाई
Land line पर missed call दे
रात्री सेवा करो न भाई।

जीने का अनुपम जरिया
दे रिस्वत ठेकेदारों को
चोर डाकूओं की चलती क्यों
है मोबाइल बे तार जो।

धंधा भी बदला कुछ ऐसा
मोबाइल बाजार में…
Hutch की चांदी चमके है
अब आइना दरबार में।

आधे जन को लूट लिया
जब reliance की जोर थी
अब तो पुरी होड़ लगी है
Call rate की तोड़ की…

ग्राहक भी भ्रम में गढ़ जाते
बार-बार वो sim बदलते
अच्छी service नहीं मिले तो
Tata bye सलाम नमस्ते…

आज धड़कनें नहीं रूकेगी
मोबाइल के tile से…
बारह बजते जन्म-दिवस है
Wishers इन मोबाइल पे।

मोबाइल जब पास में हो तो
अपनी हुक्म चलाएंगे
पल में दंगा हो जाए
जो हम पर उंगली उठाएंगे।

मालूम नहीं इन बदों को
अपनी चलती सरकार है
एक call करने की है
और फ़ौजों की बौछार है।

राजा हो या रंक भिखारी
सब इसका किरदार है…
बात-बात पर वाट लगे
फिर भी इसकी भरमार है।

कोई इस पर tax करे क्यों
Global अब बाजार है…
Hand set पर cam लगे हों
एक set पर चार हैं।

Cam लगे हों अगर बताओ
छोटी सी मोबाइल में
दूषित video बन सकते हैं
गलती से style में।

MMS जो छुट चला तो
Listing होगी file में।
नोट मांग वो हमें कहेंगे
कर देंगे spoil तुम्हें।

एसे इन्हीं दलालों से
अब जीवन लाचार है
कुछ इज्ज्त वाले कहते हैं
मोबाइल बेकार है।

फिर भी हैं हम दीवाने
और दीवाना सरकार है।
बैंक लोन दे देगी अब
T.V. पर पूरा प्रचार है।

Mp3 और video वाले
मोबाइल की बात अलग
F.M. Radio हो इनमें तो
तानसेन की तान अलग।

और अलग है मस्ती अपनी
मेहमानों की मौज अलग
कानों को विराम मिले तो
मोबाइल की शान अलग।

पैसे गर जो पास नहीं
तब भी offer मिल जाएंगे
ले कर करलें बात अभी से
जब हो पैसे दे जाएंगे।

अभी-अभी accounts पढ़ी है
अब गणना कर लेते हैं…
Reliance connection मित्र मंडली
में खर्चा कम देते हैं।

क्या कहूं अगली मुसीबत यारों
अपने मोबाइल की profile की
ज़िंदा हूं अब भी, बताऊं कैसे
आज जो शहर में strike थी।

हुआ क्या रात को एक message लिखा
Good Night बाद में पहले I love you रखा
Message तो deliver हो गई थी
पर बताऊं जुनूने इश्क में क्या हुई थी…

मैने number पर label सही रखा था
पर nokia phone को तकनीकी झटका था
मेरे मित्र की label थी किसी कालिका से बदली
Message पाने वाली physics की शिक्षिका निकली

गलती से होते हैं लफड़े कई
मोबाइल से पटती है लड़की नई
पहले मोबाइल पर उतरती है profile उसकी
फिर दिल में उतर जाती है खुद लड़की

अब न कहिए हम से मोबाइल की बात
चोरी जो हुई तो ये है आप पर घात
अब तो बस जिएंगे हम मोबाइल के साथ
In-coming पर करेंगे हम जी भर कर बात

अपने region में जो कटती
Roaming free style है
Roaming पर जो बात करें तो
In-coaming applied है।

इसीलिए हम सूरत नापें
Roaming वाले time की
Sim बदलकर बातें करते
Rating होती fine सी

मिली-जुली जैसी हो गणना
मोबाइल मे तान है
समय-समय पर roaming होना
इसमें अपनी शान है।

मोबाइल अब आम बात है
कोई नहीं धनवान है
Sim card अब मूल मंत्र है
और मोबाइल भगवान है

मोबाइल जो काम न आते
Ring tone से मस्ती भाते
बच्चों को जो दे दें भैया
उनकी भी किस्मत बन जाते

मोबाइल है मोबाइल है
मोबाइल से style है
तुम भी एक ले लो काका
बस हजार का मोबाइल है।


Author: Prabhat kumar

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram