Modern मधुशाला

(1)
Engineers की है फौज भरी
Managers सब पीनेवाला
workers सारे रूठ गए
वेतन वितरण में घोटाला
*
मैं कैसे computer से रुठुं
Email से है inbox भरा
कल रात न office से लौटा
अब office में है मधुशाला.
~~*~~
(2)
कोई सरकारी job में नियुक्त हुआ
कोई private job का रखवाला
कोई motar car से आता है
कोई पैदल चलने वाला…
*
पल में रंग बदलती दुनिया
किसकी किस्मत खुल जायगी
Titanic जो डूब जाये तो
शोर मचाये मधुशाला.
~~*~~
(3)
आज सभी की चांदी है
सब देख रहा अल्ला ताला
राजनीति में हलचल है
और राग सुनती सुरबाला
*
छिप छिप हम भी देख रहे थे
मस्ती की फुलझरियां को
प्यालों पर discount लिखा था
मौज मनाती मधुशाला.
~~*~~

(4)
Romantic बात सुनते हैं..
वह एक हसीं सुन्दर बाला.
नयनों से तीर चलाती थी
अधरों पे लिए उत्तम हाला
*
फिर नैन से नैन मिले एक दिन
और दिल पे चोट लगी हाय
सब पीनेवाले चिल्लाये
और भूल गया मैं मधुशाला.
~~*~~
(5)
वो साथ मेरे जब भी होती
नयनों से पीता था हाला
वो पास नहीं होती जब भी
बेचैन हुआ दिल का प्याला
*
gossip में ढीला पड़ जाता
अक्षर सारे दीखते काला
नयनों की भाषा में अव्वल
यह कैसा भ्रम है मधुशाला.
~~*~~
(6)
अब तक प्यार का भूख रहा
अब इन्तजार में है हाला.
क्या खूब पढाई हमने की
कब कहलाऊंगा Engineer बाला
*
पूरा years यू ही गुजर गया
क्या खूब ज्ञान हमने पाया
कुछ robot कुछ games बनाये
खूब जमी तब मधुशाला
~~*~~
(7)

job के खातिर बैठ गए
हम सब पीकर bookish हाला
वो पूछ रहे skills तेरे
तू जपता है किसकी माला ?
*
हमको वे भ्रमित कैसे करते
हम सर्व दिशा में रमते हैं
उनके हर प्रश्नों का उत्तर
क्या खूब कहेगी मधुशाला.
~~*~~
(8)
नौका में हैं हम चार यहाँ
किसकी किस्मत में क्या हाला
जैसा आदेश मिले जिसको
उसकी होगी वैसी प्याला
*
कोई रुप रंग पर जाता है
कोई market का रंग बताता है
जैसी भी हो जिसकी रंगत
है अपनी भाग्य में मधुशाला
~~*~~
(9)
Engineers बन कर job करें
ये जेब नहीं भरता मौला
जो core पढाई हमने की
उन सब पर लग जाता ताला
*
तृप्ति कहाँ हमको मिलती है
इन rotuine task के फंदों से
MBA अब एक दिशा है
इक झंकार है मधुशाला
~~*~~
(10)
फिर एक सफल इन्सान बना
पीकर कितने घट की हाला
प्यार किया और शादी की
और हो गया बीबी बच्चोंवाला
*
चारों ओर शीतलता थी
ये दिल मांगे more नहीं
मौज मस्ती, स्थिर जीवन को
तौल रही थी मधुशाला.

~~*~~
(11)

फिर एक दौर ऐसा आया
credit पर बिकती थी हाला
Home delivery हो जाती थी
जब कर्ज लिया पीने वाला.
*
सारी दुनिया कर्ज में डूबी
छल से पीकर काली हाला
और कहे पीकर मतवाला
घर घर में है मधुशाला

~~*~~
(12)
Paise पास नहीं कहकर
अदृश्य हुआ पीने वाला
Bank तीजोरी लुटा चुकी है
Credit पर देकर हाला
*
हाय वसूली कौन करेगा
System अब तो crash करे
Drinking पर पाबंध लगा है
खतरे में है मधुशाला.
~~*~~
(13)
paise पास नहीं जब दिखता
इसको कहते हैं दिवाला
bank भी डूबे, shares डूबे
हुए अनेको घोटाला
*
मदिरयालय वीरान हुआ
अब कोई नहीं पीनेवाला
अंधकार में अर्थव्यवस्था
अंधकार में मधुशाला.
~~*~~
(14)
बदल रहा था अर्थव्यवस्था
कंपनी का तेवर बदला
यह कहकर के funds नहीं है
कर दिया सबका तबादला
*
मस्ती मायूसी में छाई
Job पे आफत आनी थी
एक एक कर सब बाहर आते
डूब रही है मधुशाला.

~~*~~
(15)
जब credit पर मिल जाता था
Shares का भाव चढ़े मौला
अब कपड़े नहीं मिलते सबको
ये धरती गगन लगता मैला
*
कोई भीर से जादू आयेगा
जब खिल के उठेगी अर्थ दशा
तब तक गम को पीते हम सब
और गान सुनाती मधुशाला.

~~*~~
(16)
फिर एक मुसाफिर का मंजिल
छु लेते गगन अल्ला ताला
Balance sheet में Fund दिखा
क्या खूब ख़रीदा मय प्याला
*
आज मगर खुलता ताला
जब balance sheet की file की
हुआ असत्यम पल में पंडित
धित्कार रही थी मधुशाला

~~*~~

(17)
फिर एक नया project मिला
चैनो-अमन फिर लौट न पाया…
हम रातो दिन बेचैन रहे..
क्या खूब पिए मादक हाला
*
नींद खुली जब होश में आया
test case की tile लगी थी
team lead तलवार लिए था
क्या जंग छिड़ी थी मधुशाला .
~~*~~
(18)
अंगारों के पथ पर चलकर
जब सारी जंग जीते बाला

उस

ने भी खूब तजुर्बा ली

अब सुस्त हो रही सुरबाला
*
अवकाश हमे से दो सरताज
अब हम अपना गान गायेंगे
है अपनी ऐसी तैयारी…
नव-निर्माण करेंगे मधुशाला .
~~*~~
(19)
फूल सभी सुन्दर ही होते
फिर वह कागज

की

हो माला

talent सारे अच्छे होते
फिर वह कस्बों की हो बाला
*
सत्य से पूजो business को
तो विस्तृत होता जायेगा…
खून पसीने से सींचा तो
tech प्रधान यह मधुशाला .
~~*~~

(20)
अवतार यहाँ कोई होगा
हाथों में लेकर हाला
माया ममता प्रेम प्रसंगों
से scripted उसका प्याला
*
Software से hardware तक
सब उसको import करें
Script लिखे साकी बाला
और वितरित होती मधुशाला.
~~*~~

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram