मेरी पहली लघु कथा !!!

मेरी पहली लघु कथा !!!

एक फौजी कारगिल युद्ध में शहीद अपने दोस्त की फोटो फेसबुक पर शेयर करता है और तमाम लोग उस पर Salute करते हैं और सराहना करते हुए उसे देश का बेटा कहकर नवाजते हैं। तीन दिनों बाद उसी फौजी ऑफिसर को चाइना के साथ हो रहे मुठभेड़ में कमांड करने जाना है। इस बीच में वो और भी jokes और songs पोस्ट करता है।

एक दिन बाद, वह फौजी भेष में अपना एक फोटो डालता है और उस पर भी लोग बहुत कमेंट्स करते हैं और All De Best कहते हैं।
फिर तीसरे दिन सुबह वह चलने से पहले फेसबुक चेक करता है कि उसके फौजी भेष वाले फोटो पर और क्या क्या कमेंट्स आये हैं?
Surprisingly, उसने अपने wall पर जब अपना फौजी भेष वाला फोटो देखा तो तीन दिनों पहले वाले उसके शहीद दोस्त की फोटो की सारी कमेंट्स आई हुई थी  ! उसने पेज refresh किया और फिर सब normal कमेंट्स था जो वास्तविक रूप से होना चाहिए था!
एक मौत के सागर में जाते हुए सिपाही को तकनिकी खेद के कारण मौत की तस्वीर दिख जाये तो कुछ समय के लिए उस फौजी ऑफिसर की मेंटालिटी को भाफिये और फिर जबाब दीजिये 🙂
उस फौजी को WAR पे जाना चहिये या नहीं? आखिर क्यों?

1. ये फेसबुक की खामियाँ (bugs) है और इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। अत: बेफिक्र उसे जाना चाहिए।
2. भगवान् उसकी परीक्षा ले रहे हैं और उसे भगवान की चुनौती को स्वीकार कर के जाना चाहिए। परिणाम जो भी हो।
3. भगवान् उसे warn कर रहे हैं – उसे बहाना करके जाना cancel कर देना चाहिए। और हनुमान चालीसा पढना चाहिए 🙂
4. बंदा पहले से डरा हुआ होगा इसीलिए उसे ऐसा भ्रम हुआ होगा। फेसबुक और गूगल में bugs नहीं हो सकते।
Just think that the story is true. Comments Please !!!
प्रभात कुमार

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
YouTube
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram